
छावनी बना Sidhu Moosewala का गांव, 150 पुलिसकर्मी तैनात, Moosewala परिवार पर हमले के इनपुट पर सख्ती
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव की सुरक्षा शुक्रवार को अचानक बढ़ा दी गई। मूसेवाला की हवेली के चारों तरफ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। लगभग 150 पुलिसकर्मी पूरे गांव में तैनात हैं। पुलिस की ओर से गांव मूसा को जाते सभी रास्तों पर आधुनिक हथियारों से लैस फोर्स से सख्त सुरक्षा चक्र बना दिया गया है।
सुरक्षा फोर्स प्रत्येक व्यक्ति को तलाशी लेने के बाद ही आगे भेज रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला परिवार को धमकी मिली है। इस इनपुट के बाद ही सुरक्षा कड़ी की गई है। पुलिस की ओर से मूसे वाला के परिवार को फिलहाल हवेली के भीतर ही रहने को कहा गया है।
मानसा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दाखिल की दूसरी चार्जशीट
सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में मानसा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अदालत में एक और चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में दीपक मुंडी, राजिंदर जोकर, कपिल पंडित, बिट्टू, मनप्रीत तूफान, मणि रइया ओर जगतार सिंह मूसा के नाम शामिल हैं। मानसा पुलिस की ओर से मूसेवाला हत्या मामले में अब तक 31 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका हैं। गुरुवारइ को मानसा पुलिस ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button