♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नशे के मकड़जाल में फंस रहा Punjab का युवा, Mansa और Mukutsar Sahib सबसे ज्यादा प्रभावित

पंजाब के युवाओं को दिनोंदिन नशा अपने आगोश में जकड़ता जा रहा है। युवा एक किक की तलाश में अपने जीवन के साथ ही अपने परिवार के भविष्य को भी अंधेरे कुएं में धकेल रहे हैं। चिंता की बात यह है कि परिणाम की जानकारी होने के बावजूद युवा खुद को नशे की गिरफ्त में जाने से रोक नहीं पा रहे हैं।

प्रदेश में नशे के फैलते मकड़जाल पर काबू के लिए पंजाब सरकार पीजीआई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर बनाए गए रोडमैप पर काम भी कर रहा है, लेकिन परिणाम अब भी संतोषजनक नहीं है। विभाग के प्रोफेसर जेएस ठाकुर और उनकी टीम द्वारा मनोचिकित्सा विभाग के साथ मिलकर किए गए सर्वे के आधार पर पंजाब के जिलों में नशे की मौजूदा स्थिति का आकलन किया गया है। इसमें साफ पता चल रहा है कि मानसा और श्री मुक्तसर साहिब के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

आंकड़े बयां कर रहे हकीकत
जिला नशा का स्तर
मनसा 39.1 प्रतिशत
श्री मुक्तसर साहिब 37.1 प्रतिशत
होशियारपुर 28 प्रतिशत
बरनाला, मोंगा 25 प्रतिशत
एसबीएस नगर 24.3 प्रतिशत
जिला अदालत में प्रतिदिन औसतन आ रहे 30 एनडीपीएस के केस
चंडीगढ़ जिला अदालत में प्रतिदिन औसतन 30 केस एनडीपीएस एक्ट के आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या होती है। इनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है। पिछले 20 दिनों में पकड़े गए नशा तस्करों की उम्र भी 25 वर्ष से कम ही है। ज्यादा युवा मात्र आठवीं तक पढ़े हैं और रेहड़ी लगाने का काम करते थे। इसके अलावा नशा करने वाला व्यक्ति चोरी, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। एक नशा तस्कर ने बताया था कि स्कूल और कॉलेज उनके आसान टारगेट होते हैं।
दक्षिण के सेक्टरों में सबसे ज्यादा फैला है नशे का जाल
चंडीगढ़ में दक्षिण के सेक्टरों में नशे का जाल सबसे ज्यादा फैला है। बाहर से आकर नशा तस्कर किराए से कमरा भी भी दक्षिण के सेक्टर व कॉलोनियों में लेते हैं। हाल ही में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। चंडीगढ़ पुलिस ने 30 साल में तीन टन नशीला पदार्थ पकड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा मात्रा गांजे की है। जिन केसों में सुनवाई पूरी हो चुकी है उस नशे को पुलिस ने नष्ट करवा दिया है। ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी (डीडीसी) के चेयरमैन और यूटी पुलिस के एसएसपी मुख्यालय मनोज मीणा के नेतृत्व में 1341 केसों में छह बार नशे को नष्ट किया गया है। 42 एनडीपीएस एक्ट के केसों में बरामद किया गया ड्रग्स अभी मालखाने में रखा है। वर्ष 2021 के 5 और 2022 के 37 केसों में सीएफएसएल रिपोर्ट आनी बाकी है।
पंजाब में नशे से स्थिति गंभीर होती जा रही है। युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया जा चुका है। उसमें स्थिति की गंभीरता बताने के साथ ही बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है, लेकिन सबसे जरूरी यह है कि युवा एक किक (नशा) को लेकर अपनी सोच बदलें। महज एक दिखावा या चंद मिनटों के सुकून की बात को तवज्जो देकर वह अपना और अपने परिवार का जीवन बर्बाद ना करें। -प्रो जेएस ठाकुर, समुदायिक चिकित्सा विभाग पीजीआई

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275