
आज से किसान जत्थेबंदियां प्रदेशभर के Toll Plaza पर देंगी धरना, महीने भर चलेगा विरोध
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने एक बयान जारी कर कहा कि वीरवार से पंजाब के टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियां धरना देंगी और लोगों के लिए टोल प्लाजा फ्री करेंगी। ये धरना दिन-रात एक माह तक चलेगा। सरकार को इस नीति को रद्द करना होगा, क्योंकि सभी लोग गाड़ी खरीदते समय सरकार को टैक्स अदा करते हैं, फिर कारपोरेट घरानों को फायदा क्यों पहुंचाया जा रहा है।
पंधेर ने कहा कि टोल प्लाजा पर कार्य करने वाले कर्मियों को एक माह का वेतन दिलवाने का वादा करते हैं। पंजाब में जहां कहीं भी टोल प्लाजा पर टैक्स लिया जा रहा हो तो लोग उनकी जत्थेबंदी से संपर्क करें ताकि टैक्स लेना बंद करवाया जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button