
आपस में भिड़े Police मुलाजिम… वर्दी भी फाड़ डाली, थाने No.4 में निपटा मामला
जालंधर। गुरु नानक मिशन चौक पर दो पुलिस मुलाजिम में आपस में भिड़ गए। एक पुलिस कर्मचारी ने दूसरे की डंडे से पिटाई कर डाली और दूसरे ने वर्दी फाड़ डाली।
पुलिस वाले को डंडे मारने वाले पीसीआर के एएसआई तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हें गुरु नानक मिशन चौक पेट्रोल पंप से फोन आया कि वहां पर कोई पुलिस मुलाजिम गालियां निकाल रहा है। वह वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस मुलाजिम को समझाने की कोशिश की। उसने उन्हें भी गालियां निकालनी शुरू कर दीं।
पुलिस कर्मचारी ने शराब पी रखी थी। इसके बाद उसने उनकी वर्दी फाड़ डाली। जब वह हद से बढ़ गया तो उन्होंने उसे डंडे मारे। मामला थाना नंबर चार में पहुंच गया है। एसएचओ डिवीजन नंबर 4 मुकेश कुमार का कहना है कि दोनों मुलाजिमों में राजीनामा हो गया है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button