
Hoshiarpur के रवि ने Dubai में फांसी लगाकर दी जान, Jalandhar के युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप
पिछले पांच साल से रोजी-रोटी कमाने दुबई गए प्रखंड माहिलपुर के गांव बाड़ी कलां निवासी युवक रवि कुमार ने जालंधर निवासी युवक से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर परिजनों को जानकारी दी। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश को पत्र लिखकर युवक का शव दुबई से लाने और कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रवि कुमार के पिता परमजीत कुमार, भाई विजय कुमार निवासी बडियां कलां ने नगर कल्याण क्लब अध्यक्ष चंचल वर्मा व भाजपा नेता डॉ. दिलबाग राय को युवक के सभी कागजात दिए। उन्होंने बताया कि रवि कुमार को 2017 में कर्ज लेकर दुबई भेजा था। कुछ दिन पहले उसने फोन कर बताया कि बगल की बिल्डिंग में रहने वाला जालंधर निवासी हनी कथित तौर पर परेशान कर रहा है। परमजीत ने बताया कि उसके लड़के का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवक हनी ने उनके लड़के का फोन छीन कर उस लड़की को गलत मैसेज भेजा और उनके बीच झगड़ा हो गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button