
Phagwara में कैबिनेट मंत्री के जाते ही भिड़े पार्टी के दो गुट, पुलिस ने भांजीं लाठियां
फगवाड़ा(कपूरथला) फगवाड़ा में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब गुरुवार दोपहर को पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के आगमन के बाद समारोह स्थल के समीप आम आदमी पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। मंत्री के जाने के बाद दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट आपस में हाथापाई पर करने लगे। दोनों गुटों में जमकर हाथापाई। इस हाथापाई में दोनों पक्षों के दो सदस्य जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं दंगारोधी पुलिस फोर्स ने लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए दोनों गुटों पर जमकर लाठियां भांजीं।
थाना सदर फगवाड़ा के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर रछपाल सिंह के अनुसार कैबिनेट मंत्री का समारोह खत्म होने के बाद दो युवक जगजीत सिंह साबी निवासी मेहली फगवाड़ा व लवलीन शर्मा निवासी हदियाबाद फगवाड़ा में पहले से चल रही ततकरार के चलते तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। इस बहस के दौरान ही दोनों के गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के सिर पर कड़े से वार शुरू कर दिए। इसमें साबी व लवलीन जख्मी हो गए। दोनों पक्षों के बयान पर डीडीआर दर्ज कर दी गई है। एसपी फगवाड़ा मुख्तयार राय ने कहा कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक्शन लिया है। कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में भंग नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button