
महिला Clerk ने अधिकारी को कमरे में बंद कर पीटा, 2 के खिलाफ केस दर्ज
फिरोजपुर के वन विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क ने अपने अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा है। हुआ यूं कि महिला क्लर्क ने उक्त अधिकारी के खिलाफ चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि वह उसे सेक्सुअल हैरेसमेंट करता है।
इसी बात को लेकर कमरे में दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ गया। उधर, थाना कुलगढ़ी पुलिस ने रविवार को उक्त अधिकारी के बयान पर आरोपी महिला क्लर्क समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वन विभाग में तैनात अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वह फिरोजपुर वन विभाग में तैनात है और 80 फीसदी विकलांग है। विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क ने उसके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत चंडीगढ़ में की है। इसकी जांच आईएफएस रैंक का अधिकारी कर रहा था।
29 नवंबर को बयान देने के खातिर दोनों को चंडीगढ़ बुलाया गया था। बलदेव का आरोप है कि उक्त महिला 25 नवंबर को उसके कमरे में घुस गई और बहसबाजी करने लगी। गुस्से में आकर मेज पर पड़ा पेनदान उठाकर मुंह पर मार डाला। यही नहीं उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद मेज पर पड़ी फाइल उठाकर बलदेव पर फेंकी।
महिला ने बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर कमरे में बलदेव को बंद कर दिया और किसी व्यक्ति को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने बलदेव के बयान पर आरोपी महिला क्लर्क समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button