
जालंधर वासियों के लिए खुशखबरी अब रात 12:00 बजे तक खुला रहेगा। करतार फ्यूचरवर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम।
जी हां, आपने सही सुना त्योहारों के सीजन के मद्देनजर *करतार फ्यूचर वर्ल्ड* बाल्मिकी गेट वालों ने यह फैसला लिया है कि वह अपना इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम रात *12:00 बजे* तक खुला रखेंगे इसका मुख्य कारण यह है की वह ग्राहक जो दिन मैं लेट काम से घर वापस लोटते है बाद में घर के अन्य कामों तथा खाना खाने के कारण घर से शॉपिंग के लिए निकलते समय लेट हो जाते है तथा जब वह किसी शोरूम तक पहुंचते है तो शोरूम बंद हो चुका होता है| ग्राहकों को निराश होकर वापिस लौटना पढ़ता है | लेकिन अब करतार फ्यूचर वर्ल्ड वालो ने उनकी इस दिक्कत वो ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपना शोरूम रात 12 बजे तक खुला रखने का फैसला लिया है ताकि ग्राहक आराम से काम से घर आकर अपने परिवार वालो को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे *Led Tv, Friz, Washing machine,Microwave oven ,Gysers* आदि की शॉपिंग आसानी से करवा सके इनके पास तकरीबन पर ब्रांड का इलेक्ट्रॉनिक का समान उपलब्ध है|
आपको कहीं और जाने की जरूरत ही नही पड़ेगी इनकी द्वारा हर शॉपिंग पर अपने कस्टमर को एश्योर्ड गिफ्ट भी दिया जाता है तथा *दिवाली पर लकी ड्रॉ* भी निकाला जाएगा जिसमें ढेरो बड़े इनाम लकी विनर को दिए जाएंगे तो अब देर ना करे जल्दी आए और सुविधा का आनंद ले धन्यवाद!
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button