
सीनियर आप वर्कर तथा विधायक Sheetal Angural के करीबी रमन कुमार उर्फ बंटी द्वारा फाड़े गए भगवान वाल्मीकि की तस्वीर वाले पोस्टर लोगों में भारी रोष।
सार – सीनियर आप वर्कर तथा विधायक Sheetal Angural के करीब रमन कुमार उर्फ बंटी द्वारा फाड़े गए भगवान वाल्मीकि की तस्वीर वाले पोस्टर बीच में से निकाली विधायक शीतल अंगुराल की फोटो लोगों में भारी रोष।
विस्तार – जी हां, आपने सही सुना आप वर्करों की गुंडागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसी ही गुंडा गर्दी की खबर जालंधर वेस्ट से आ रही है। जहां सीनियर आप वर्कर तथा विधायक शीतल अंगुराल के करीबी रमन कुमार उर्फ बंटी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की तस्वीर वाला पोस्टर फाड़ दिया गया है। जिसके चलते वाल्मीकि समाज तथा अन्य धर्मों के लोगो में बारी भारी रोष देखने को मिल रहा है लोगो द्वारा पोस्टर फाड़े जाने वाली जगह पर धरना लगा दिया गया है तथा रमन कुमार की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है आपको बता दे की|
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि घास मंडी दशहरा ग्राउंड के निकट 2 जगह पर भगवान वाल्मीकि जी के पोस्टर फाड़े गए है अब पुलिस को इन्वेस्टिगेशन करके जल्द से जल्द यह पता लगाना होगा की यह सब रमन ने खुद किया है यान किसी और के इशारे पर यह सब हुए है?
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button