
सोता रहा CIA प्रभारी Pritpal Singh , माशूका के साथ भाग गया दीपक टीनू, पुलिस पर खड़े हुए कई सवाल
कुख्यात गैंगस्टर दीपक टीनू पूरी योजना के साथ फरार हुआ। सीआईए प्रभारी से पहले उसने निकटता बढ़ाई। इसके बाद उन्हें अपने भरोसे में ले लिया। इसी का फायदा उठाकर शनिवार रात वह झुनीर के गेस्ट हाउस से अपनी माशूका के साथ फरार हो गया जबकि दूसरे कमरे में सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह सोते रह गए।
उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि टीनू पर प्रितपाल सिंह की मेहरबानी के पीछे एक बड़ा प्रलोभन था। इसी कारण सीआईए प्रभारी इतना बड़ा खतरा उठा रहे थे। झुनीर के जिस गेस्ट हाउस में टीनू को ले जाया जाता था, वहां उसकी प्रेमिका भी साथ होती थी। प्रितपाल सिंह ने टीनू को मोबाइल भी मुहैया करा रखा था।
शनिवार रात को भी जब टीनू को लेकर प्रितपाल सिंह गेस्ट हाउस पहुंचे तो प्रेमिका भी साथ थी। वह दोनों एक कमरे में रुके जबकि प्रितपाल सिंह दूसरे कमरे में चले गए। असल में टीनू यहां पूरी योजना के साथ पहुंचा था। उसने अपने भागने की योजना दो दिन पहले ही बना ली थी। उसने फोन करके अपने दोस्तों को मानसा में एक जगह गाड़ी लेकर खड़े रहने को कह दिया था। शनिवार देर रात जब सीआईए प्रभारी प्रितपाल सिंह गहरी नींद में सो गए तब वह अपनी प्रेमिका के साथ गेस्ट हाउस से निकला और पहले से ही तय स्थान पर खड़ी अपने दोस्तों की गाड़ी से फरार हो गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button