
पहले DCP की पिटाई… फिर समझौता हुआ, अब तबादला कर PAP भेजा गया : Aap विधायक से पंगा पड़ा भारी
विधायक से पंगा लेने पर डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा को दोहरी सजा भुगतनी पड़ी है। समझौते के बाद डीसीपी पर विधायक रमन अरोड़ा भारी पड़े हैं और उनका तबादला पीएपी में कर दिया गया है। डीसीपी डोगरा को रमन अरोड़ा से पंगा काफी महंगा साबित हुआ। इस तबादले के बाद से पुलिस विभाग में खासी हलचल मची हुई है।
जालंधर शहर में डीसीपी के तबादले के बाद विधायक रमन अरोड़ा का खाकी पर दबदबा बढ़ गया है। वीडियो में डीसीपी को फर्श पर बैठाकर पीटने की घटना से खाकी पर काफी गहरा असर हुआ है। डीसीपी सिक्योरिटी के पद से हटाकर इंस्पेक्टर जनरल के अधीन पीएपी-2 में लगाया गया है। नरेश डोगरा का तबादला डेपुटेशन पर पीएपी में बतौर एआईजी किया गया है। हालांकि बुधवार को वायरल वीडियो में विधायक रमन अरोड़ा ने फोन पर डीसीपी को कहा था कि काका दस तूं जाना कित्थे है….?
बुधवार को समझौते के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि मामले का पटापेक्ष हो गया है और इसमें गिले शिकवे दूर हो गए हैं लेकिन गुरुवार को तबादले का पत्र डीसीपी के हाथ में थमा दिया गया है। डीसीपी डोगरा ने फोन उठाना बंद कर दिया है लेकिन उनके तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ चुकी है और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर है। आम आदमी पार्टी की तरफ से डीसीपी के तबादले के बाद कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button