♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अब छात्रा के मोबाइल में मिले 15 आपत्तिजनक वीडियो, अपने ही दावों पर फंसी पुलिस -Chandigarh University कांड!

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की आरोपी छात्रा के मोबाइल फोन से 15 वीडियो और मिले हैं। इनमें किसी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन सभी वीडियो कमर के निचले हिस्से के हैं। एसआईटी आरोपी छात्रा से यह पता लगाने में जुटी है कि यह वीडियो किसके हैं। एसआईटी ने मंगलवार को आरोपियों से साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की और 50 से ज्यादा सवाल पूछे। वहीं पुलिस ने दो और युवकों को हिरासत में लिया है। सीयू वीडियो कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें कई खुलासे हो रहे हैं। रविवार तक पुलिस की ओर से किया जा रहा यह दावा भी दम तोड़ता नजर आ रहा है, जिसमें कहा गया था कि छात्रा के मोबाइल से सिर्फ एक ही वीडियो मिला है। आरोपी छात्रा से मंगलवार को लंबी पूछताछ में एसआईटी को जो महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, उससे यह मामला सिर्फ बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने तक सीमित नहीं है।

डीआईजी रूपनगर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मामले की जांच में आरोपियों के मोबाइल सबसे महत्वपूर्ण हैं। तीनों आरोपियों के फोन जांच के लिए साइबर सेल भेजे गए हैं। उन्होंने अन्य लड़कियों के भी वीडियो बनने की आशंका भी जाहिर की है। फिलहाल टीम यह जानने में जुटी है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।

एसआईटी ने हॉस्टल के बाथरूम की जांच की 
एसआईटी ने फॉरेंसिक टीम के साथ मंगलवार को आरोपियों से पूछताछ के साथ अपराध स्थल की भी दौरा किया। इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम की जांच की गई, जहां पर छात्राओं के वीडियो बनाने की बात कही गई। हॉस्टल की वार्डन को भी एसआईटी ने बुलाया था। उनके भी बयान लिए गए हैं। उनसे जानने की कोशिश की गई कि मामला उनके ध्यान में कब आया था और किस तरह यह सारा प्रकरण हुआ।

एसआईटी ने ये सवाल पूछे 
एसआईटी ने तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर साढ़े छह घंटे पूछताछ की। 50 से अधिक सवाल पूछे। बड़ा सवाल यही था कि आखिर वह इन वीडियो का क्या करते थे। लड़की पर वीडियो बनाने का दबाव क्यों बनाया जा रहा था। यह वीडियो आगे किसे भेजे गए। उनके संपर्क कहां तक हैं। अगर सब कुछ पाक साफ था तो चैट और वीडियो डिलीट क्यों किए। क्या उन्होंने अन्य नंबर पर भी वीडियो शेयर किए। सूत्रों का कहना है कि इस पूछताछ में यह साफ हो गया है कि मामला बेहद संगीन है और वीडियो किसी मकसद से ही वायरल किए गए हैं। यह मकसद क्या है इसका खुलासा गहन पड़ताल के बाद ही हो सकेगा। दूसरी ओर, मोहाली प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन अपने स्तर पर जांच में जुटा है। उनकी ओर से भी अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

विदेशी नंबरों की जांच की जाएगी
डीआईजी ने बताया कि छात्राओं ने उन्हें बताया कि कुछ विदेशी नंबर हैं, जिनसे गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उनका भी संज्ञान लिया जा रहा है। इस संबंधी जो भी लीगल ओपिनयन आएगा। उसके मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी। गलत सूचना फैलाने वालों की पहचान कर उन्हें भी काबू किया जाएगा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275