
Bhagwant Maan को फ्लाइट से उतारने की खबरों पर सियासी बवाल, विपक्ष ने घेरा तो आप बोली- तबीयत ठीक नहीं थी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कथित तौर पर विमान से नीचे उतारने के मामले पर बवाल मच गया है। विपक्ष के नेताओं ने इस मामले को राज्य के लिए शर्मनाक बताया है तो वहीं, आप सरकार ने पूरे घटनाक्रम को खारिज करते हुए इसे विपक्ष और सोशल मीडिया की मनगढंत कहानी करार दिया है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को इस मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह के घटनाक्रम ने पंजाबियों को दुनिया भर में शर्मिंदा किया है।
सूत्रों के अनुसार 17 सितंबर को भगवंत मान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कथित रूप से लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान से नीचे उतार दिया गया था। इस विमान के यात्रियों ने कहा कि वह नशे में थे, जिसकी वजह से फ्लाइट चार घंटे देरी से उड़ान भर पाई। सुखवीर बादल ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हैरानी की बात यह है कि पंजाब सरकार इन खबरों पर चुप है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button