
सट्टा और लॉटरी के पैसे नहीं मिलने पर आत्मदाह का प्रयास, कमिश्नर की कोठी के बाहर का वाकया
जालंधर में अवैध लाटरी और क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार का जीता जागता उदाहरण रविवार देर रात को उस समय समाने आया, जब एक व्यक्ति पुलिस कमिश्नर की सरकारी कोठी के बाहर पेट्रोल लेकर पहुंच गया। जब वह पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने लगा तो उसके साथियों ने रोक दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।
जालंधर का एक मशहूर व्यक्ति पंकज सोनी ने बुकी और लॉटरी वालों के साथ शर्त जीतने के बाद रुपये न मिलने से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने फेसबुक पर भी इस संबंध में पोस्ट साझा की है। उसने कुछ बुकियों और लाटरी वालों के नाम लिखे हैं और कहा कि उसके परिवार को इनसे खतरा है।
व्यक्ति का कहना है कि लाटरी और बुक में उसने पैसे जीते हैं लेकिन वह उसके पैसे नहीं दे रहे। ये सभी शहर के पुराने बुकी हैं और लाखों रुपये कमाते हैं। यह सटोरिये जालंधर के लोगों का पैसा जमकर लूट रहे हैं और पुलिस प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है। पंकज सोनी ने बताया कि बुकी होटल और घरों से सट्टे का धंधा चलाते हैं और एलजी, वीवो के बाद अब जय अंबे के नाम से सट्टेबाजी का नया अड्डा शुरू कर दिया है।
पंकज सोनी का दावा: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 में लाखों का सट्टा लगा
जालंधर के बुकी आईपीएल के साथ अन्य मैचों पर भी बड़ा सट्टा खेलते हैं। कमिश्नर की कोठी के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले पंकज सोनी ने दावा किया कि जालंधर के बुकियों ने मोहाली में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 पर भी लाखों का सट्टा लगाया है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button