
असम पुलिस ने पंजाब के आप कार्यकर्ता को पकड़ा, 850 किलो गांजा की तस्करी का आरोप
पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जसविंदर सिंह उर्फ बब्बू गरीब को नशा तस्करी के मामले में असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर 850 किलो गांजा की तस्करी का आरोप है। जसविंदर बब्बू को गिरफ्तार कर असम की जेल में बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सात जुलाई 2022 को असम के जिला कोकराझार के थाना गोसाईगोन की पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की थी। इस नाकाबंदी के दौरान चेकपोस्ट श्रीरामपुरा पर एक ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से 850 किलो गांजा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान कार्बी आंगलोंग निवासी रहमतुल्लाह खान और राजस्थान के रमेश कुमार के रूप में हुई है। कोकराझार के पुलिस अधीक्षक प्रतीक थुबे के अनुसार श्रीरामपुर में एक नाका पर जांच के दौरान एक ट्रक से लगभग 850 किलो गांजा बरामद हुआ था। ट्रक कथित तौर पर कार्बी आंगलोंग से हाजीपुर जा रहा था। मौके से भागने की कोशिश करने पर पुलिस को आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें बारपेटा के फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांजे की कीमत 85 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। इसके बाद पुलिस पूछताछ में राजा सिंह निवासी बटाला और जसविंदर सिंह बब्बू निवासी सुल्तानविंड रोड अमृतसर का नाम सामने आया। अब असम पुलिस ने जसविंदर सिंह बब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। जसविंदर सिंह उर्फ बब्बू पहले कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था और इस बार विधानसभा चुनाव में आप में शामिल हो गया था। इस समय जसविंदर पंजाब सरकार के एक मंत्री का काफी नजदीकी बताया जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button