
जय विश्वकर्मा पार्क वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू ,एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा तथा पार्षद बबीता वर्मा को सौंपा गया निमंत्रण पत्र।
जय विश्वकर्मा पार्क वेलफेयर सोसायटी की ओर से गली नंबर 4 गुरु संत नगर नजदीक लाल पहाड़ी मंदिर बस्ती शेख जालंधर में बड़ी धूमधाम से करवाया जा रहा है।
जिसके तहत सोसायटी के पदाधिकारियों श्री मूलचंद जी श्री चंदन जी राजेश कुमार जी गंगाराम जी सत्येंद्र कुमार जी सुधीर यादव जी अजय कुमार जी रामकिशन जी मदन शाह जी विकास कुमार जी दलबीर मेहता जी सुरेंद्र जी द्वारा इलाके के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू तथा अपने वार्ड के पार्षद श्री मति बबीता रानी एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा जी को निमंत्रण पत्र दिया गया।पूजन का समय 17 सितंबर 2022 दिन शनिवार । कार्यक्रम पूजन सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रसाद का समय 1 बजे से शुरू आरती भजन कीर्तन 8 बजे रात्रि को आरंभ होगा तथा पूर्वाह्न 18 सितंबर दिन रविवार दोपहर 1 बजे विसर्जन यात्रा करते हुए ब्यास मैं जल परवाह करेंगे !
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button