
राजा वड़िंग बोले- विधायकों को खरीदने में BJP सक्षम, मगर अभी आप के आरोप हास्यास्पद
पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और उन्हें 20-25 करोड़ रुपये प्रति विधायक ऑफर देने के आप के आरोपों को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि भाजपा यह करने में सक्षम है और उसका विरोधी दलों के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने का इतिहास रहा है लेकिन मौजूदा मामले में आप अपनी असफलता से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है या फिर आप में किसी विद्रोह की आग सुलग रही है।
इनके विधायक असहज महसूस कर रहे हैं व पार्टी ऐसे किसी भी कदम को पहले से दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आप आए दिन ऐसे आरोप लगाती रहती है। इससे पहले आप ने आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली में इनके विधायक खरीदने का प्रयास कर रही है और अब उसी स्टोरी को पंजाब में दोहरा रही है।
उन्होंने पार्टी से उन विधायकों का नाम लोगों के सामने रखने को कहा, जिनसे संपर्क किया जा रहा है और जिन लोगों ने उसे खरीदने का प्रयास किया है। किसी ने तो कुछ विधायकों से संपर्क किया होगा या फिर उन्हें (विधायकों) फोन कॉल्स आई होंगी। उन्होंने सवाल किया कि वे विधायक मीडिया के सामने क्यों नहीं आए और उन्हें खुद बताना चाहिए था कि कैसे, कब और कहां उनसे संपर्क किया गया और किस फोन नंबर से उन्हें कॉल आई? आप इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा सकती है, क्योंकि यह एक अपराध है। इसके तहत किसी को रिश्वत देने का प्रयास किया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button