
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नौ दिन का रिमांड खत्म, पूछताछ में बताया-एमपी से खरीदे थे हथियार
जालंधर के थाना भोगपुर में दर्ज अवैध हथियार मामले में जालंधर देहात पुलिस के 9 दिन के रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सोमवार को कोर्ट में पेशी को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
रिमांड के दौरान जग्गू भगवानपुरिया ने बताया कि 22 जून 2014 की रात जब वह साथी गुरदीप सिंह और मनप्रीत सिंह के साथ वारदात के लिए जालंधर आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। तब उसे गैंग में जगदीप सिंह उर्फ जग्गू वासी गांव भगवानपुर (गुरदासपुर) के नाम से जानते थे। उस रात जालंधर में बड़ी वारदात को अंजाम देना था जिसके लिए हथियार मध्य प्रदेश से लाए थे और वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये मिलने थे लेकिन उसके पहले ही गुरदीप सिंह और मनप्रीत सिंह दो पिस्टल और एक बंदूक के साथ पकड़े गए थे इसके बाद प्लान बदल दिया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंजाब में हाल ही में पकड़े गए गैंगस्टरों का इनपुट भी जग्गू भगवानपुरिया ने ही दिया था। करीब 8 साल पुराने मामले में पहली बार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जालंधर पुलिस को सौंपा गया था। पंजाब में अवैध हथियारों का केंद्र एमपी बना हुआ है जहां से सस्ते और आधुनिक हथियार बड़ी आसानी से मिल रहे हैं। एसपी इन्वेस्टिगेशन सर्वजीत सिंह बाहिया ने कहा कि अवैध हथियार मामले में पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है और जल्दी ही बड़ी खेप के साथ गैंगस्टर पकड़े जाएंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button