
पठानकोट में राज्यपाल बोले: पंजाब के हालात संतोषजनक नहीं, नशा व हथियार तस्करी में थाने तक संलिप्त
पठानकोट पहुंचे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के कुछ लोग और थाने तक तस्करी में संलिप्त हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी के सामने भी यह कहने में एतराज नहीं। डीजीपी को कहना चाहता हूं कि जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें निकाल बाहर कीजिए। जिस पर शक भी है उसे भी बाहर निकाला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात संतोषजनक नहीं हैं। सीमा पार से नशा और हथियार तस्करी बड़ी समस्या है। 12-12 पिस्टल एक अपराधी से मिल रहे हैं, यह अच्छे संकेत नहीं हैं। जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे, तब तक इसे रोका नहीं जा सकता। पंजाब के लोग अगर पुलिस और बीएसएफ को सहयोग करें तो पाकिस्तान से हथियारों और नशे की तस्करी को 80 फीसदी तक कम किया जा सकता है।
राज्यपाल पठानकोट में सीमावर्ती इलाकों के पंचों और सरपंचों से मुलाकात करने पहुंचे थे। बता दें कि राज्यपाल बनने के बाद से बनवारी लाल पुरोहित का पठानकोट में तीसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे के वक्त प्रदेश और केंद्रीय एजेंसियों में तालमेल की कमी महसूस हुई थी लेकिन अब पहले के मुकाबले हालात सुधरे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button