
सिद्धू मूसेवाला: पिता बोले- गैंगस्टरों के आगे सिर नहीं झुकाऊंगा, चाहे उनकी गोली से मरना ही क्यों न पड़े
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टरों ने बिना कसूर 100 गोली मारकर बेटे की हत्य की है। सरकार इन गैंगस्टरों को सजा देने के बजाय सुरक्षा दे रही है। दीपक मुंडी और उसके साथियों का पकड़ा जाना कोई बड़ी बात नहीं है। जब तक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को फांसी नहीं होती, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। पिता ने कहा कि वह गैंगस्टरों की धमकी के आगे झुकने वाले नहीं हैं। चाहे उनकी गोली से मरना ही क्यों न पड़ जाए।
गांव मूसा में मिलने पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को संबोधित करते पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर ने कहा कि गैंगस्टर कानून का पेंच समझ चुके हैं, उन पर पहले ही 100-100 केस दर्ज हैं। वह खरीदे गए कारिंदों का इस्तेमाल कर खुद कानून के दाव पेंच से बच जाते हैं। आज तक किसी गैंगस्टर को कोई सजा नहीं हुई है। कत्ल करना, धमकी देना और रंगदारी मांगना उनका धंधा हो गया है और आम लोगों में खौफ पैदा करके वह सरकारों के बराबर अपनी सरकारें चला रहे हैं।
बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार बताए कि जुल्म की हद पार करने वाले इन गैंगस्टरों को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है। उनकी इच्छा है कि वह भी गैंगस्टरों की गोलियों से मरें लेकिन उनकी धमकियों के आगे सिर नहीं झुकाएंगे। जब तक बेटे को इंसाफ नहीं मिल जाता और पंजाब से गैंगस्टर कल्चर नहीं खत्म हो जाता वह टिक कर नहीं बैठेंगे।
पंजाब और देश में गुंडों और सरकारों का गठजोड़: बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब और देश में गुंडों और सरकारों का गठजोड़ है, तभी लॉरेंस और जग्गू के डर से कोई मंत्री इनके खिलाफ आज तक बयान नहीं दे सका। उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल यहां तक खराब हो चुका है कि जब मानसा पुलिस नेपाल बार्डर से दीपक मुंडी को पकड़कर लाई तो विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ डीजीपी और जेल मंत्री को हिदायतें दे रहा है कि इन गैंगस्टरों को कुछ न कहा जाए।
बलकौर सिंह ने कहा कि वह सरकार और प्रशासन को थोड़ा समय और देते हैं। अगर फिर भी बात न बनी तो वह संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर पैदा करने वाले और लोगों के बेटों के कातिल गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, इसके बाद हीं उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button