
हरियाना थाने में तैनात एएसआई ने गोली मारकर की आत्महत्या, SHO टांडा पर जलील करने का आरोप
होशियारपुर के हरियाना थाने में तैनात एएसआई सतीश कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एएसआई ने खुदकुशी से पहले अपना वीडियो बनाया और उसमें टांडा के एसएचओ पर गालियां देने और जलील करने के आरोप लगाए। एएसआई ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
वीडियो में एएसआई ने कहा कि टांडा के एसएचओ देर रात औचक निरीक्षण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मुझसे ड्यूटी से संबंधित कुछ सवाल पूछे लेकिन इसके बाद वे मुझे जलील करने लगे। एएसआई ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने उन्हें मां-बहन की गाली दी और जलील किया। उन्होंने एसएचओ से कहा कि इससे अच्छा आप मुझे गोली मार दें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button