
ED ने आप विधायक के ठिकानों पर मारा छापा, 32 लाख की नकदी व मोबाइल जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के ठिकानों पर छापे मारे थे। शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी ने जानकारी दी है कि उसने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी में 32 लाख रुपये नकद व कुछ मोबाइल फोन और हार्ड ड्राइव जब्त किए हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (24 सितंबर, 2018 को इसका नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया) के निदेशक जसवंत सिंह समेत अन्य आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर तलाशी ली गई। लुधियाना, मलेरकोटला, खन्ना, पायल और धुरी में बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह, तेजिंदर सिंह, उनके सहयोगियों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई।
जसवंत सिंह गज्जन माजरा अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने गुरुवार को छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया था। ईडी ने कहा कि फर्जी फर्मों से संबंधित साक्ष्यों को जब्त किया गया था। इसके माध्यम से तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कारोबार बढ़ाया गया और आरोपियों ने ऋण राशि को डायवर्ट किया था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button