
पंजाब में गैंगस्टर बड़ी वारदात की फिराक में, केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने चौथी बार भेजा अलर्ट
पंजाब में गैंगस्टर कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। यह अंदेशा केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को भेजे एक इनपुट में जताया है। खास बात यह है कि गैंगस्टरों की गतिविधियों को लेकर एनआईए की तरफ से बीते दो महीनों के दौरान पंजाब पुलिस को यह चौथा इनपुट भेजा है।
सूत्रों के अनुसार, इस इनपुट में कहा गया है कि पंजाब में बंबीहा गैंग किसी बड़ी वारदात की फिराक में है, जिसके लिए पंजाब पुलिस चौकस रहे। गौरतलब है कि बंबीहा गैंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर मूसेवाला के हत्यारों से बदला लेने की लगातार धमकी दे रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button