
AAP विधायक के ठिकानों पर ED की दबिश: जसवंत सिंह गज्जन माजरा का घर व स्कूल खंगाला, CBI भी मार चुकी छापा
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार छापे मार रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के घरों में सर्च के बाद गुरुवार को ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर तलाशी ली।
सूत्रों ने मुताबिक ईडी की टीमें गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे मालेरकोटला के अमरगढ़ विधानसभा से विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर दबिश दी। आप विधायक के ठिकानों के अलावा पंजाब में कुछ और जगहों पर भी ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ईडी की टीम लुधियाना, गज्जन माजरा में विधायक के आवास और पॉयनियर स्कूल को भी खंगाल रही है।
सूत्रों के मुताबिक तलाशी में ईडी के हाथ काफी दस्तावेज लगे हैं। बता दें कि मई माह में भी विधायक गज्जन माजरा के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी थी। बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने एक्शन लिया था। सीबीआई की कार्रवाई के बाद अब ईडी ने गज्जन माजरा पर शिकंजा कस दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर मामला दर्ज किया गया था। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 94 हस्ताक्षरयुक्त खाली चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए थे। 40 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी माजरा से जुड़े परिसरों से 16.57 लाख रुपये, 88 विदेशी नोट, संपत्ति के कुछ दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज भी मिले थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button