
सोशल मीडिया पर डीएवी पब्लिक स्कूल में फायरिंग की धमकी से दहशत, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
पंजाब के अमृतसर में शहर की पॉश कालोनी लारेंस रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 8 सितंबर को फायरिंग करने को लेकर मैसेज वायरल होने के बाद शहर में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलने पर देर रात इस पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और इलाके से निकलने वाले हर वाहन की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए संदेश में पुलिस की नींद उड़ा दी। यह संदेश अंग्रेजी और एक विदेशी मुस्लिम भाषा में लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि हमारे कुछ लोग 8 सितंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल में गन फायरिंग करेंगे। यह फायरिंग उनके देश के स्कूलों के नियमों को उड़ाने को लेकर की जाएगी। इस मैसेज के वायरल होते ही कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आ गई और बुधवार की देर रात पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी।
डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में जांच कर पता लगाया जा रहा है कि उक्त मैसेज किस मोबाइल से आया और कहां से यह ओर्जिनेट हुआ। पुलिस का साइब्र सेल यह भी पता लगा रहा है कि किस-किस नंबर से यह वायरल किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस मैसेज से शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, हालांकि पुलिस ने पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर लोगों को हर तरह से सुरक्षा का भरोसा दिया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button