
हैवानियत: सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 29 वर्षीय महिला को अमृतसर के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना जोधां की पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कुलविंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जून 2021 में आरोपी कुलविंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद उनकी बातचीत शुरू हो गई और वो आपस में दोस्त बन गए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button