
बड़ी साजिश नाकाम: अमृतसर में बोलेरो में बम लगाते दिखे दो नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी
पंजाब के अमृतसर के पॉश कॉलोनी रंजीत एवेन्यू में मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवक एक बोलेरो कार के नीचे बम लगाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वहां से निकल रहे एक युवक ने नकाबपोश युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। युवक ने दोनों को बोलेरो कार के नीचे कुछ रखते भी देखा। इसके बाद कार के मालिक को यह सूचना दी।
कार मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया और सभी लोगों को वहां से हटा दिया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने पर पता चलता है कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक बोलेरो कार के नीचे कुछ रख रहा है। वहीं दूसरा युवक मोटरसाइकिल को आगे से घुमा कर पीछे आ जाता है और बम को लगाने के बाद दोनों युवक फरार हो जाते हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button