
Chandigarh : तेज रफ्तार BMW कार स्कूल की दीवार में घुसी, चार लोग बाल-बाल बचे
चंडीगढ़ के सेक्टर 52/53 की डिवाइडिंग सड़क पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कर सरकारी स्कूल की दीवार से जा टकराई। गाड़ी दीवार को तोड़ती अंदर जा घुसी। बीएमडब्ल्यू कार के सभी एयरबैग खुल गए। हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं। सेक्टर- 61 चौकी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि गाड़ी में दो युवक और दो युवतियां सवार थे।
गाड़ी सवार लुधियाना के रहने वाले हैं। वह मोहाली में घूमने आए थे। 15 अगस्त रात करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ। गाड़ी सवार 24/7 जा रहे थे। नवीन कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। गाड़ी सवारों को हल्की चोट भी आई है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button