
जालंधर कंपनी बाग चौक में भगवान वाल्मीकि समाज द्वारा फूंका गया भगवंत मान का पुतला।लगे चंदन ग्रेवाल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे।
आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जालंधर में कंपनी बाग चौक में भगवान वाल्मीकि समाज द्वारा भगवंत मान का पुतला फूंका गया।
वाल्मीकि समाज के प्रधान चंदन ग्रेवाल द्वारा पंजाब के EX एजी अनमोल रतन सिद्धू पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण यह पुतला फूंका गया।
प्रधान चंदन ग्रेवाल द्वारा कहा गया कि अगर पंजाब के EX AG रतन सिद्धू पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज ना हुआ तो यह संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button