
मास्टर सलीम पहुंचे जालंधर मैं परमोद कुमार मेहंदीरत जी के दफ्तर, शिक्षित समाज के लिए बेटियों की शिक्षा जरूरी : मास्टर सलीम
जालन्धर:बेटी में कोई फर्क नहीं समझे। बेटी को भी उतना ही स्नेह व प्यार दे जितना बेटे को दिया जाता है। यदि बेटियों को एक बराबर नजर से देखा जाय तो बेटिया हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएगी। छात्रवृत्ति समारोह में पूर्व विधायक सुशील रिकू, सिगर मास्टर सलीम, आस्ट्रिया निवासी प्रमोद मेहंदीरता के भाई समाज सेवक रविंदर मेहंदीरत्ता, मोहित अरोड़ा, प्रेरणा डोगरा उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button