
अमृतसर एयरपोर्ट पर 49 लाख का सोना मिला:पैसेंजर गिरफ्तार; बैग में छिपाकर दुबई से लाया था, कस्टम की चैकिंग में पकड़ा गया
दुबई से भारत में हो रही सोने की तस्करी के खेल को रोकने के प्रयासों के तहत अमृतसर कस्टम विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है। कस्टम विभाग ने बुधवार को एक पैसेंजर को गिरफ्तार करके उससे 49.27 लाख रुपए का सोना जब्त किया है। पैसेंजर यह सोना दुबई से लाया था और अपने बैग में छिपाकर भागने की फिराक में था। सोने को जब्त करके कस्टम विभाग ने आरोपी से पूछताछ शुरू की है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दुबई से अमृतसर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG56 से उतरे एक यात्री के सामान की चैकिंग में एक्स-रे के दौरान कुछ संदिग्ध पाया गया। पैसेंजर को सामान को अलग किया गया और उसकी तलाशी शुरू ली गई। इस दौरान बैग में सामान के बीच 8 सोने के बिस्कुट छिपाकर रखे हुए मिले। पुलिस ने तुरंत पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया।
सोने का वजन 933.2 ग्राम निकला
कस्टम विभाग ने 8 बिस्कुट कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पकड़े गए सोने का जब वजन किया गया तो वे 933.2 ग्राम के निकले, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वेल्यू 49.27 लाख रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग ने पैसेंजर को गिरफ्तार करके सेक्शन 104 कस्टम एक्ट,1962 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button