
आखिरकार रंग लाई पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू जी की मेहनत मूसलाधार बारिश का पानी 120 फुटी रोड से कुछ ही घंटों में निकला
आपको बता दें कि आज मॉनसून सत्र की सबसे पहली मूसलाधार बारिश हुई जो तकरीबन रात को 12:00 बजे शुरू होकर सुबह 9:30 बजे तक लगातार जारी रही। हाल यह था कि जालंधर के जिन इलाकों में बारिश की कभी एक बूंद भी जमा नहीं हुई, वहां पर भी आज पानी भरा हुआ था।
बात करें जालंधर वेस्ट के इलाके 120 फुटी रोड की तो जितनी बारिश आज हुई है अगर स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट ना लगा होता तो इसका पानी लगभग 1 हफ्ते तक भी नहीं निकलना था।लेकिन गौरतलब है कि पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू जी की मेहनत रंग लाई और 120 फुटी रोड का पानी लगभग कुछ ही घंटों में निकल गया।
उन्होंने खुद भी लाइव होकर फेसबुक पर 120 फुटी रोड का पूरा नजारा लोगों को दिखाया।
कई लोगों. द्वारा भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 120 फुटी रोड की तस्वीरें और वीडियो डालकर सुशील कुमार रिंकू जी का धन्यवाद किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button