
अभी तक की सबसे बड़ी खबर मूसेवाला नू मारण वाले गैंगस्टरों का एनकाउंटर,दोनों तरफ़ से दर्जनों फायर
पंजाब के मानसा के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार दो आरोपियों का पुलिस के साथ आमना सामना हो गया है। खबर मिली है कि अमृतसर के पास पड़ते होशियार नगर के कीरब इस समय पुलिस तथा आरोपियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह एन्काऊंटर अमृतसर के गांव चीचा भकना में चल रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जगरूप रूपा तथा मनू कुस्सा के साथ पुलिस की मुठबेढ़ चल रही है जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मौके पर एंटी गैंगस्टर की टीम पहुंच चुकी है तथा इळाके को घेर लिया गया है।
पंजाब में ही घूम रहे थे दोनों
पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्पशूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूमते रहे। सूत्रों के मुताबिक जून के अंत तक वह तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला है। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छुपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button