
CWG से पहले PM ने भारतीय एथलीट से कहा- कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में
बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू हो रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी बुधवार को गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं। रवागनी से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी ताकत से जी जान लगाकर खेलने की बात कही।
PM मोदी ने सबसे पहले एथलीट अभिनाश सावले से बात करते हुए कहा कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े को चक्कर में। इसके बाद 322 सदस्यों वाला भारतीय दल बर्मिघम के लिए रवाना हो जाएगा। दल में 215 खिलाड़ी, 107 स्टाफ सदस्य व कोच आदि शामिल रहेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button