
पाकिस्तान: ‘कुर्सी’ संकट में आई तो इमरान खान को याद आया भारत, जमकर की तारीफ
पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग से इमरान डरे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी के ही कई सांसद उनके खिलाफ हैं. इसी बीच उन्होंने भारत की तारीफ़ भी की है.
पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ की है. इमरान ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ क्वाड (QUAD) का हिस्सा है, फिर भी वे रूस से तेल आयात कर रहे हैं, यह भारत की विदेश नीति है. उन्होंने कहा कि मैं आज हिंदुस्तान को दाद देता हूं. उसने हमेशा आजाद फॉरेन पॉलिसी रखी है.
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका का एलायंस है और खुद को न्यूट्रल कहता है. इमरान ने कहा कि भारत रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि भारत की विदेशी नीति लोगों की बता दें कि पाकिस्तान की राजनीति…एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराने की ओर बढ़ रही है. पाकिस्तान में आजतक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. और अब इमरान खान को भी सत्ता से बेदखल करने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग से इमरान डरे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी के ही कई सांसद उनके खिलाफ हैं.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button