
मोरिंडा रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण:25 फीट की ऊंचाई पर बिना सेफ्टी के चल रहा छत की वेल्डिंग का काम,अंडरब्रिज 6 महीने में बनने का था दावा, 2 साल से तारीख पर तारीख दे रहे अधिकारी
मोरिंडा सौरव शूर :17 करोड़ की लागत से मोरिंडा में बन रहे रेलवे अंडरब्रिज का काम शुरू हुए 2 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक यह कंप्लीट नहीं हो पाया है। प्रशासनिक अधिकारी इसके कंप्लीट होने की तारीख पर तारीख बताते चले आ रहे हैं। जबकि काम शुरू होने के वक्त इसे 6 महीने में पूरा करने का दावा किया जा रहा था। काम लंबा खिंचने की वजह से इलाके के लोगों को दिक्कत हो रही है।
यह रेलवे अंडरब्रिज मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का ड्रीम प्रोजेक्ट था और शहर के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी। लेकिन ज्यादा समय लगने की वजह से अब ये लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। अभी इसका काफी काम होना बाकी है और आवाजाही शुरू होने में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। काम में देरी का कारण कोरोना महमारी भी है।
इसके चलते लॉकडाउन में अंडरब्रिज का काम काफी प्रभावित हुआ। मार्च से काम धीमी गति से चल रहा था। चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद इसको तेजी से करवाने के निर्देश दिए गए थे और दीपावली के दिन दीया जलाकर लोकार्पण करने की बात कही गई थी लेकिन तब भी ये पूरा नहीं हो सका।
आवाजाही शुरू होने में लग सकता है 2 माह का समय
रेलवे लाइन के नीचे लगने वाले 2 ब्लॉक धकेल कर पटरियों के नीचे कर दिए गए हैं। दोनों ओर से आरपार का रास्ता खुल गया है। अंडरब्रिज पर अभी छत डालने का काम बाकी है। इसके अलावा अंडरब्रिज के नीचे से निकलने के लिए एक तरफ की सड़क बननी है। लोगों की सहूलियत के लिए अंडरब्रिज के साथ-साथ बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी अभी एक तरफ से बाकी है। वहीं बिजली और लाइटिंग काम अभी होना है। इसके चलते अभी आवाजाई शुरू होने में 2 महीने लग सकते हैं
आसपास के दुकानदारों का कामकाज पूरी तरह से ठप
रेलवे के नीचे अंडरब्रिज बनाने की शहर निवासियों की पुरानी मांग थी लेकिन पिछले लगभग 2 साल से अधर में लटके इस काम के कारण दुकानदारों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि उनका कामकाज बिल्कुल ही ठप हो गया है। कई दुकानदार तो अपना किराया तक देने में असमर्थ हैं। वहीं, आम लोगों को अगर चंडीगढ़, मोहाली और कुराली आदि जाना होता है तो उन्हें मोरिंडा बाईपास से 6-7 किलोमीटर अंदर घूमकर जाना पड़ता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button