
इंस्पेक्टर सिकंदया देवी की टीम और ट्रैफिक मार्शल ने जालंधर मै लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक किया
जालंधर सौरव शूर : ट्रैफिक पुलिस जालंधर की तरफ से पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री नौनिहाल सिंह जी के दिशा निर्देशों के अनुसार एडीसीपी ट्रैफिक श्री गगणेश कुमार शर्मा जी और एसीपी ट्रैफिक श्री रोशन लाल जी के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस की टीम और ट्रैफिक मार्शल टीम जालंधर की तरफ से मॉडल टाउन मार्केट जालंधर में इंस्पेक्टर सिकंदया देवी की टीम ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया | ट्रैफिक मार्शल टीम में इंद्रजीत सिंह, सतीश कुमार गाबा ,गुरमीत सिंह, वरुण कुमार ,करण कुमार, मनमोहन वर्मा , नरेश कुमार इत्यादि ट्रैफिक मार्शल मौजूद थे जिन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया | और लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button