
शिअद-बसपा गठबंधन की जीत की कामना को लेकर रखवाए श्री अखंड पाठ के डाले गए भोग
जालंधर : पंजाब विधानसभा चुनाव में शिअद-बसपा गठबंधन की जीत की कामना को लेकर शिअद की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब में श्री अखंड पाठ रखवाया गया। पाठ के भोग कल डाले गए और इस अवसर पर गठबंधन की समूची लीडरशिप ने शीश नवाया। शिअद की तरफ से पार्टी सुप्रीमो सुखबीर बादल, वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा, बसपा प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी, जालंधर वेस्ट से शिअद-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अनिल मीनियां ने शिरकत की। इस दौरान पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की उन्नति एवं खुशहाली के लिए एवं अकाली-बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए अरदास की गई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button