
संविधान के मूल्यों का पालन अवश्य करेंः अनिल मीनियां
जालंधरः जालंधर वेस्ट विधानसभा हलका से शिअद-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अनिल मीनियां ने आज संविधान दिवस की सभी देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया।
उन्होंने कहा कि आइए, इस महान दिवस पर हम बाबा साहब श्री भीम राव अंबेडकर जी को नमन करते हुए संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाने और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लें। ज्ञात हो कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी। भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने परिकल्पना की थी कि राज्य के सभी अंग देशवासियों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग धर्मों में समानता तथा भाईचारा बढ़ाने में योगदान करें। अपनी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परीक्षण करें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button