
वेस्ट विधानसभा हलके की सीट जीतकर गठबंधन की झोली में डालेंगेः अनिल मीनियां
जालंधर- जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके से शिअद-बसपा प्रत्याशी अनिल मीनियां का जनसंपर्क अभियान और पार्टी बैठकों का दाैर जारी है। इसी कडी़ में गुरपाल सिंह टक्कर के दफ्तर में बसपा और शिअद बसपा गठबंधन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में अनिल मीनिया ने कहा कि हमने वेस्ट विधानसभा हलके की सीट जीतकर गठबंधन की झोली में डालनी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में गठबंधन को कोई ताकत नहीं हरा सकती क्योंकि लोग कांग्रेस की नीतियों से दुखी हैं और भाजपा व आप की बातों में आने वाले नहीं।
इस अवसर पर शहरी प्रधान विजय यादव, जिला सेक्रेटरी मनोज मीनिया, बलजीत कुमार, दविंदर गोगा, विशाल कुमार, मनी सहोता आदि उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button