
मेरा जीवन जनसेवा को समर्पित:अनिल मीनिया शिअद-बसपा प्रत्याशी अनिल मीनिया गौ माता का आशीर्वाद लेने पंचवटी मंदिर गौशाला बस्ती गुजां पहुंचे
जालंधर : वेस्ट विधानसभा हलके से शिअद-बसपा प्रत्याशी अनिल मीनिया गौ माता का आशीर्वाद लेने बुधवार को पंचवटी मंदिर गौशाला बस्ती गुजां पहुंचे। उनके साथ उनकी टीम भी थी। यहां प्रबंधक कमेटी के प्रधान लक्की मल्होत्रा व उनकी टीम ने अनिल मीनिया का स्वागत भी किया और उन्हें सम्मानित भी किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अनिल मीनिया ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में गौ माता का आशीर्वाद लिया जाना बहुत आवश्यक है। हमने हर वर्ग को साथ लेकर चलना है और भारतीय संस्कृति का संरक्षण करते हुए इस संस्कृति के विकास के लिए कार्य करने हैं। मीनिया ने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जनसेवा करना है। इसके लिए वह दिनरात जुटे हुए हैं। गौशाला आकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जनसेवा में जो सुख मिलता है वह किसी और कार्य में नहीं मिलता। इस अवसर पर प्रधान लक्की मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, ब्रह्मस्वरूप, मोहित सरीन, गौवर्धन पुरी, राणा नैयर, सुभाष, अंजू, शहरी प्रधान विजय यादव, इंचार्ज सतपाल, तिलक मीनिया आदि भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह गौशाला बहुत प्रसिद्ध है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button