
जालंधर में तेज बारिश से गिरा तापमान, करवाचौथ का मजा हुआ किरकिरा ,मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम यथावत बने रहने की संभावना

वीकेंड पर दिन ढलते ही हुई बारिश ने करवाचौथ का मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि बारिश कुछ समय के लिए ही हुई लेकिन इस कारण चली तेज हवाएं तथा धूल भरी आंधी ने लोगों को वापिस लौटने को विवश कर दिया। इसके बाद रविवार को भी शहर के कई इलाकाें में जमकर बारिश ने करवा चाैथ के त्याेहार का मजा किरकिरा कर दिया। शनिवार रात 8 बजे के बाद अचानक से चली तेज हवाएं धूल भरी आंधी तथा बारिश ने लोगों की खरीदारी का मजा खराब कर दिया था।
हालांकि इस दौरान लोगों को गर्मी से तो निजात मिल गई लेकिन फेस्टिवल का आनंद जरूर प्रभावित हुआ। इस बीच शनिवार को दिन ढलते ही चली तेज आंधी तथा आसमान में छाए बादलों के बाद हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। पिछले कुछ दिनों से अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस चल रहा तापमान बारिश के चलते लुढ़ककर 29 डिग्री सेल्सियस रह गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उधर मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम यथावत बने रहने की संभावना जताई गई है। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डा. विनित शर्मा बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हुई बारिश का असर रविवार को भी रहा। रविवार काे भी कई इलाकाें में बारिश से ठंड की आहट हाेने लगी है। लाेगाें ने अब गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button