
भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्टोत्सव के उपलक्ष्य में जालंधर महानगर में आयोजित शोभा यात्रा का समाजिक समरसता मंच जालंधर की ओर से भव्य स्वागत
भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्टोत्सव के उपलक्ष्य में जालंधर महानगर में आयोजित शोभा यात्रा का समाजिक समरसता मंच जालंधर की ओर से भव्य स्वागत किया गया । स्वागत में जालंधर महानगर के मा॰ संघचालक डा॰ सतीश शर्मा जी, माँ॰ सह-संघचालक श्री विजय गुलाटी जी, मा॰ नगर संघचालक साहिबान, महानगर कार्यवाह श्री अश्विन शर्मा जी,आदरणीय प्रचारक चंद्रकांत जी, प्रांत गौ सेवा प्रमुख श्री संजीव शर्मा जी, विश्व हिंदू परिषद से श्री योगेश धीर जी, महानगर के कार्य विभाग व गतिविधियों के प्रमुख-सह प्रमुख आदि ने पधार कर मंच की शोभा बढ़ाई और विभिन्न विभिन्न संस्थाओं, मंदिरों आदि से शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे प्रमुख पतवंते सजनों के स्वागत सत्कार में हाथ बँटाया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन से हुआ । इस मौक़े भाजपा से श्री के डी भंडारी जी पूर्व विधायक, श्री मोहिन्दर भगत जी व और अहुदेदारों/ कार्यकर्ताओं , अकाली दल, कांग्रेस, बसपा, अंबेडकर सेना आदि के कार्यकर्ता मंच पर पधारे । सभी ने समाजिक समरसता मंच के इस कृत्य की अपने वक्तव्यों में प्रशंसा की ।
समाजिक समरसता मंच की ओर से प्रांतीय मातृ शक्ति प्रमुख श्री मति संगीता सैनी जी, विभाग संयोजक श्री सुशील सैनी जी, ज़िला संयोजक सुभाष चन्द्र जी, सह संयोजक श्री रितेश शर्मा जी व दीपक शर्मा जी, मंच प्रमुख श्री विकास कैंथ जी, सह जन नेता प्रमुख श्री राजेश लवली जी(अपनी पूरी टीम के साथ) सोशल मीडिया प्रमुख श्री अजय मराठा जी उपस्थित रह कर शोभा यात्रा का स्वागत किया । व्यवस्था कार्य श्री विकास कैंथ जी व राजेश लवली जी ने प्रमुखता से किया । मंच संचालन श्री विकास कैंथ जी व श्री दीपक शर्मा जी ने किया । जल सेवा श्री सुशील सैनी जी ने प्रमुखता से निभाई ।
भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव की सभी को बहुत बहुत बधाई
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button