
बच्चों को Covaxin कब से लगेगी, कितनी डोज, पहले किसे मिलेगा मौका? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
देश में बच्चों की कोरोना वैक्सीन का रास्ता खुल गया है. सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जल्द ही गाइडलाइंस आ सकती हैं इसके बाद 2 से 18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा सकेगी. बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद कई तरह के सवाल भी हैं|भारत बायोटेक ने इस साल देशभर के 2 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया था. इन बच्चों को 28 दिन के अंतर से दो डोज लगाई गई थी. ट्रायल में वैक्सीन बच्चों पर असरदार साबित हुई है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नजर नहीं आया है. हालांकि, बच्चों का वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा, इसको लेकर अभी कोई जान जानकारी नहीं आई है.
बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी तो मिल गई है और अब इसको लगाने का काम शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन बना रही है. लेकिन सूत्रों ने बताया है कि क्योंकि अभी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं होगी, इसलिए सबसे पहले ये उन्हें लगाई जाएगी जिन्हें कैंसर, अस्थमा या दूसरी कोई गंभीर बीमारी है|
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button