
आमने-सामने:मोरिंडा में मुख्यमंत्री आवास के पास रोड जाम के चलते दुकानदार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने
मोरिंडा शहर में मंगलवार को दुकानदार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब दुकानदार मुख्यमंत्री चन्नी के घर को जाने वाले रास्ते पर धरना लगाकर बैठे ईटीटी टेट पास अध्यापकों के पास पहुंचे और एतराज जताया। दुकानदारों व यूनियन में काफी तीखी बहस हुई और यूनियन ने दुकानदारों पर मारपीट के आरोप भी लगाए। मामला बढ़ता देख तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने यूनियन और दुकानदारों को शांत करवाने की कोशिश की। झड़प के दौरान एक बार स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि ऐसा लग रहा था कि किसी भी समय पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जा सकता है लेकिन फिर वार्तालाप से ही मामला हल हो गया।हालांकि एसडीएम रविंदर सिंह के कहने पर यूनियन द्वारा धरना मोरिंडा मिल के पास शिफ्ट कर लिया गया है।
यूनियन सदस्य राजवीर कौर ने बताया कि मांगों को लेकर उनका संघर्ष साढ़े चार साल से चल रहा है। साढ़े आठ महीने उनका मोर्चा कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला के घर के आगे रहा जबकि उनका एक साथी संगरूर में 42 दिन से टंकी पर डटा हुआ है। हम 3 दिन से मोरिंडा की सड़कों पर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि आज जब उनकी शिक्षा सचिव परगट सिंह के साथ मीटिंग चल रही थी तो कुछ लोकल कांग्रेसियों द्वारा कुछ दुकानदारों व शहर निवासियों को साथ लेकर उनको मोर्चे से हटाने के लिए धक्केशाही करते हुए हाथापाई की गई। उनको टांगें मारी और टेंट भी उखाड़ दिए गए। उखाड़े गए टेंटों का एक पाइप उनकी साथी के सिर पर गिर जाने से वह बेहोश हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त कांग्रेसियों द्वारा एक ट्रक भी उनपर चढ़ाने की कोशिश की गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी मांगों को जल्द हल किया जाए ताकि वह वापस अपने घरों को जा सकें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button