
जालंधर के बस्ती दानिशमंदा मै भीषण सड़क हादसा। सड़क के बीच लगे हुए पेड़ बने किसी की मौत का कारण।
जालंधर बस्ती दानिशमंदा मै नाला पुल के पास कल रात तकरीबन 11 बजे स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई जिससे भीषण सड़क हादसा हुआ।
कार मै चार युवक सवार थे जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 2 युवक गंभीर रूप से गायल बताए जा रहे है । मरने वाले युवक बांके खिंदर और जसकरण सिंह है और दो युवक जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें एनएचएस हॉस्पिटल कपूरथला रोड में दाखिल करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विफ्ट कार तेज स्पीड से आ रही थी। वहां सड़क किनारे सफेदे का पेड़ था, जिससे कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।आए दिन इस सड़क पर कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है इसका मुख्य कारण सड़क के बीचों बीच लगे हुए पेड़ है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसा हादसा दोबारा ना हो सके और किसी की जान ना जाए ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button