
JALANDHAR भीषण सड़क हादसे में पिता व दो बच्चों की मौत एक्टिवा पर जाते कार से टक्कर
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित पचरंगा गांव के पास कार व एक्टिवा की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे के भोगपुर थाना क्षेत्र के पचरंगा गांव के पास वीरवार सुबह भीषण हादसा देखने को मिला जहां हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। पचरंगा गांव के पास एक एंडेवर कार और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी हाईवे के किनारे बनी खाई में जा गिरी और स्कूटी सवार पांच लोग हाईवे पर गिर गए। हादसे में जहां पिता बेटी और बेटे की मौत हो गई वहीं मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हादसे में जहां 2 साल के समर 5 साल की जीविका और पिता संदीप उम्र 35 साल की मौके पर ही मौत हो गई तो वही मां जसवीर कौर और बेटा गैरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button