
जालंधर में डेरा बाबा मुराद शाह समर्थकों का प्रदर्शन:
मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान पर केस दर्ज होने के बाद नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। नकोदर में रोड जाम करते हुए उन्होंने डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को अपशब्द कहने वाले सिख नेता परमजीत अकाली पर केस दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पहले नकोदर पुलिस को शिकायत भी दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। सिख नेता परमजीत अकाली के बयान पर ही गुरदास मान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
प्रदर्शन के दौरान सिख नेता ने कहे थे अपशब्द
गुरदास मान ने डेरा बाबा मुराद शाह के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बता दिया था। जिसका सिख संगठनों ने विरोध किया। 4 दिन तक वह नकोदर पुलिस थाना व जालंधर रुरल पुलिस के SSP के ऑफिस में धरना देते रहे। पुलिस जांच की बात कहती रही तो उन्होंने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे जाम कर दिया। नकोदर डेरा समर्थकों का आरोप है कि इसी दौरान परमजीत सिंह अकाली ने डेरे के लाडी शाह जी को अपशब्द कहे। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button