
असम में भी बदला नाम, राजीव गांधी नेशनल पार्क अब ओरांग नेशनल पार्क किया गया
असम सरकार ने नेशनल पार्क से राजीव गांधी का नाम हटाने का फैसला लिया है, जिसके बाद इसे ओरांग नेशनल पार्क के नाम से जाना जाएगा. सरकार का कहना है कि आदिवासियों और चाय जनजाति समुदायों की मांगों पर ये फैसला लिया गया है.
असम की हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) सरकार ने नेशनल पार्क से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का नाम हटाने का फैसला लिया है. बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में इसको लेकर फैसला लिया गया, जिसके बाद अब इसे ओरांग नेशनल पार्क (Orang National Park) के नाम से जाना जाएगा
79.28 वर्ग किमी के दायरे में फैले इस पार्क को 1985 में वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी और 1999 में नेशनल पार्क का दर्जा दिया गया था.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button